Moradabad Train Accident: वायरल रील बनाने के चक्कर में युवक की मौत

Moradabad Train Accident: वायरल रील बनाने के चक्कर में युवक की मौत

Moradabad train accident: आज के समय में ज्यादातर लोगों का समय सोशल मीडिया पर बीतता है। खासकर युवाओं का। वे दिनभर या तो वीडियो देखते हैं या फिर वीडियो बनाते हैं। जब से सोशल मीडिया पर कंटेंट के जरिए पैसे कमाने का विकल्प आया है, तब से ट्रेंडिंग रील्स बनाने का चलन तेजी से बढ़ गया है। लोग ऐसे कंटेंट बनाने की कोशिश करते हैं, जिनसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलें। इसी चक्कर में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं।

हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग वायरल कंटेंट बनाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। जैसे एक कपल रील बनाने के दौरान अचानक ट्रेन आ जाने पर पुल के नीचे कूद गया। वहीं, एक इन्फ्लुएंसर का पैर पहाड़ी से फिसल जाने पर वह खाई में गिर गई। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर मुरादाबाद के एक युवक का वीडियो शेयर किया गया है।

युवक तेज रफ्तार मालगाड़ी के किनारे डांस करता नजर आया। इस दौरान उसका दोस्त वीडियो बना रहा था। लेकिन रील बनाने के चक्कर में ऐसा हादसा हुआ कि युवक अपनी जान गंवा बैठा।

AGRA CASE: आवारा कुत्तों ने बचाई जिंदा दफनाए गए युवक की जान

वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक रेलवे पुल के किनारे डांस करता नजर आ रहा है। युवक ने चश्मा पहना हुआ था और पुल के किनारे खड़ा होकर डांस कर रहा था। उसके बगल से एक तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजर रही थी। युवक का दोस्त आगे खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। डांस करते हुए अचानक युवक का हाथ रेलगाड़ी से टकरा गया। इसके कारण युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे नीचे पुल में बने गड्ढे में गिर गया।

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *